उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

कमलेश उपाध्याय ने संभाला उत्तरकाशी की नई पुलिस अधीक्षक का कार्यभार

ख़बर शेयर करें

पूर्व एसपी सरिता डोबाल को दी गई भावभीनी विदाई

उत्तरकाशी।कमलेश उपाध्याय (IPS) ने गुरुवार को उत्तरकाशी जिले की नई पुलिस अधीक्षक के रूप में विधिवत कार्यभार संभाला। चार्ज ग्रहण करने से पूर्व वे बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं और दर्शन-पूजन कर जिले की शांति और समृद्धि की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट, मिली हार्दिक बधाई और भविष्य की शुभकामनाएं

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत एसपी कमलेश उपाध्याय ने पुलिस लाइन ज्ञानसू में जनपद के पुलिस उपाधीक्षकों और थाना प्रभारियों के साथ परिचय एवं समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था की स्थिति और आगामी पर्वों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड रजत जयंती: पीएम मोदी ने किया विशेष डाक टिकट का विमोचन, 28 हजार किसानों को 62 करोड़ का लाभ


उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में सनसनी: होटल के नीचे जंगल में मिला युवक का शव, चेहरे पर चोट के निशान

इस अवसर पर पूर्व पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल को अभिसूचना मुख्यालय देहरादून स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस विभाग की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया गया तथा उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।