उत्तराखंड

धीरेंद्र प्रताप ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से की मुलाकात, गैरसैंण राजधानी बनाए जाने के प्रयासों के लिए दी बधाई

ख़बर शेयर करें

दिल्ली।उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से उनके आवास पर भेंट की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी गैरसैंण बनाए जाने के लिए बहुगुणा द्वारा कांग्रेस शासनकाल में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य आंदोलनकारियों ने किया सम्मान समारोह का बहिष्कार

धीरेंद्र प्रताप बहुगुणा की धर्मपत्नी का हालचाल जानने उनके घर पहुंचे थे। भेंट के दौरान उन्होंने राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली स्व. सुमन लता भदोला की स्मृति में आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान, सल्ड महादेव का नाम “सुमन लता भदोला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” किए जाने का आग्रह भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री मोदी का संवाद: युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं के साथ उत्तराखंड की विकास यात्रा की झलक

गौरतलब है कि विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा वर्तमान में इसी विभाग के मंत्री हैं।इस अवसर पर विजय बहुगुणा ने गैरसैंण में जारी विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और स्व. सुमन लता भदोला के राज्य आंदोलन में योगदान को नमन किया।

धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विजय बहुगुणा के गैरसैंण को राजनीति का केंद्र बनाने के प्रयासों की भी प्रशंसा की। उन्होंने बहुगुणा को पुष्प भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं जयंती: समाजवादी लोक मंच ने ग्राम हिम्मतपुर व टेड़ा में किया व्यापक जन संपर्क अभियान

धीरेंद्र प्रताप ने इस भेंट को “पूर्णतः गैर-राजनीतिक” बताया।