उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

मानव और वन्यजीव के सह-अस्तित्व का संदेश — डुंडा में निकली जागरूकता रैली

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर, डुंडा के छात्र-छात्राओं और डुंडा रेंज के वनकर्मियों ने संयुक्त रूप से डुंडा बाजार में भव्य जन-जागरूकता रैली निकाली।

रैली के माध्यम से लोगों को वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूक किया गया। इस वर्ष के वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह 2025 की थीम — “Human-Animal Coexistence”, “Mission LiFE” और “Say No to Plastic” — रही।
रैली में छात्रों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और मानव व वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट से भाजपा नेता मदन जोशी को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर अंतरिम राहत देने से किया इंकार

वन क्षेत्राधिकारी पूजा चौहान ने इस अवसर पर लोगों से वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा में सहयोग करने और जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री मोदी का संवाद: युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं के साथ उत्तराखंड की विकास यात्रा की झलक


इस दौरान उप वन क्षेत्राधिकारी देवी सिंह राणा, वन दरोगा कीर्तीलाल, धर्मवीर, बीट अधिकारी मनीष पायल, भीम सिंह चौहान सहित कई वनकर्मी और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्थापना दिवस पर प्रगतिशील भोजन माताओं ने उठाई आवाज़, दशकों की उपेक्षा पर किया प्रदर्शन।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।