उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज की विद्यालय प्रबंधन समिति की नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन नंदन सिंह यादव अध्यक्ष मनोनीत।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।एम.पी.हिन्दू इंटर कॉलेज में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई।इस बैठक का मकसद नवीन कार्यकारिणी का चयन करना था।इस बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के पदेन सचिव प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा तथा अध्यक्षा सुनीता बोहरा ने की।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी राजजात यात्रा 2025: सुरक्षा को लेकर चमोली पुलिस पूरी तरह सतर्क

विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेम चन्द्र पाण्डे ने अवगत कराया कि, बैठक में नवीन कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से नंदन सिंह यादव को विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) का नया अध्यक्ष तथा मनोज कश्यप को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन में बोले सीएम धामी — “सैनिक की शहादत का कोई मोल नहीं, उत्तराखंड वीरता की भूमि है”

बैठक में सर्वसम्मति से दिशा बिष्ट, नेहा, जाकिर हुसैन, त्रिभुवन कांडपाल रिहाना कमर, इकरामुर रहमान, इंतजार हुसैन, कामिनी, बृज किशोर चंद्र,आयशा परवीन, सुशीला बिष्ट, हसीना बानो, उमा असवाल, साहिर हुसैन, समरीन, मोहम्मद अयूब, रेणु को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  संत समाज ने दी सीएम धामी को ‘देवभूमि के धर्म-संरक्षक’ की उपाधि, कहा—उत्तराखंड आध्यात्मिक विकास की नई ऊँचाइयों पर


बैठक मे विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों, मध्यान्ह भोजन, नवीन प्रवेश तथा एक अतिरिक्त भोजन माता रखने पर विचार किया गया।


बैठक में विद्यालय के शिक्षक नीरज राज, अमित धारकिया, प्रीती बंगारी, आँचल, प्रकाश रावत आदि उपस्थित रहे