उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

दर्दनाक हादसा: कैंची धाम से लौट रहे पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरी, दो की मौत, 16 घायल

ख़बर शेयर करें

कैंची धाम से लौट रहे दिल्ली-रोहतक के श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार

दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, पुलिस और स्थानीय लोग रहे सक्रिय

एक साल की मासूम समेत कई घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर दोगांव के समीप शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पर्यटकों से भरी टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में रोहतक निवासी चालक सोनू कुमार (32) और दिल्ली निवासी पर्यटक गौरव बंसल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य यात्री घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  देशभर में शुरू हुई बाघों की गिनती की तैयारी, राजाजी टाइगर रिजर्व में होगा मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शिविर

सूचना पर पुलिस और आपदा राहत टीम मौके पर पहुँची और देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने घायलों को खाई से निकालकर 108 और अन्य एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुँचाया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर प्रतिबंधित मांस बवाल : पुलिस ने दो और आरोपियों को दबोचा, अब तक चार जेल भेजे गए

पुलिस के अनुसार, बदरपुर बार्डर दिल्ली निवासी 16 पर्यटकों का दल बाबा नीब करौरी (कैंची धाम) दर्शन के बाद दिल्ली लौट रहा था। रात करीब 10 बजे मटियाली बैंड के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि चालक की गर्दन शरीर से अलग हो गई। घायलों में एक साल की मासूम बच्ची और चालक का सहायक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  फसल के आंकड़े तय करेंगे किसानों का भविष्य कालाढूंगी में एडीएम ने की धान की क्रॉप कटिंग

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी स्वयं सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचे और घायलों का हालचाल लिया।
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना रात करीब 10:30 बजे मिली थी। घायलों का उपचार एसटीएच व निजी अस्पतालों में जारी है।