उत्तरकाशीउत्तराखंडखेलगढ़वाल

भंडारास्यु पट्टी के नितिन रावत ने राज्य स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता में मारी बाजी।

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व, मेहनत और हौसले की बनी मिसाल

डुंडा (उत्तरकाशी)।हर गांव की पहचान वहां के मेहनती और जुझारू युवाओं से होती है। विकासखंड डुंडा की भंडारास्यु पट्टी के गांव बदली पैंथर निवासी नितिन रावत ने अपनी लगन और प्रतिभा से इस कहावत को सच कर दिखाया है। राज्य स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर नितिन ने पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री आवास में इगास पर्व का भव्य उत्सव, लोक संस्कृति और परंपराओं का गौरव

नितिन की यह उपलब्धि सिर्फ एक पदक नहीं, बल्कि उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और अटूट हौसले की जीत है। अब वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उतरने जा रहे हैं, जिससे पूरे उत्तरकाशी जिले में उत्साह और गर्व का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  विदेश की धरती से ऐतिहासिक पहल — गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी भाषाओं को AI युग से जोड़ने हेतु “भाषा डेटा कलेक्शन पोर्टल” का शुभारंभ

पत्रकार संघ के अध्यक्ष विवेक सिंह सजवान ने नितिन रावत को इस अद्भुत सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, “नितिन, तुम्हारी यह मेहनत और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि रजत उत्सव: उत्तराखंड की 25 साल की गौरवगाथा हरिद्वार में झलकेगी।

उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के युवाओं को नितिन से सीख लेनी चाहिए कि अगर लगन और विश्वास हो तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं रहती।

क्षेत्रवासियों ने नितिन रावत को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।