
इंटर्नशिप के नाम पर ऑनलाइन ठगी का प्रयास, साइबर सेल ने शुरू की जाँच
देहरादून। राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल के नाम का गलत इस्तेमाल कर ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने सांसद के निजी सचिव कमल किशोर की शिकायत पर साहिल बब्बर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने लिंक्डइन पर एक फर्जी इंटर्नशिप पेज तैयार किया, जिसमें सांसद और अन्य प्रमुख हस्तियों के नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग किया गया। इस फर्जी पेज के जरिए लोगों को भ्रमित कर ठगी करने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पुष्टि की है कि आरोपी ने सांसद के नाम का इस्तेमाल कर ऑनलाइन ठगी की साजिश रची थी। साइबर सेल की मदद से आरोपी के लिंक्डइन प्रोफाइल और जुड़े डिजिटल साक्ष्यों की पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने आम जनता से चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर किसी भी इंटर्नशिप या ऑफर को स्वीकार करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें, ताकि ऑनलाइन ठगी का शिकार न बनें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now



