उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

नैनीताल से हरिद्वार जा रहे पर्यटकों का टेम्पू ट्रेवलर कालाढूँगी के पास लाल मटिया बैंड पर पलटा दस पर्यटक गम्भीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

कालाढूँगी।पर्यटकों को ले जा रहा टेम्पो ट्रेवलर दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गया ।इस हादसे में दस लोग घायल हो गये।घायलों को निकट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।जहाँ सभी दस घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।घटना नैनीताल जनपद कालाढूँगी क्षेत्र के लाल मटिया बैंड की है।सभी पर्यटक नागपुर के बताये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन तृतीय सत्र में इन पर विचार विमर्श किया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह नैनीताल से हरिद्वार जा रहा टेम्पो ट्रैवलर का अचानक ब्रेक फैल हो गया।जिस कारण चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और अनियन्त्रित होकर सड़क से खाई की और पलट गया।इस हादसे में दस पर्यटक गम्भीर रूप से घायल हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन प्रथम सत्र विशेषज्ञ ने कहा उत्तराखंड में हर क्षेत्र में निवेश की भरपूर संभावनाएं।

सूचना पाकर मौके पर पहुँची कालाढूँगी पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूँगी भर्ती कराया गया।जहाँ डॉक्टरों ने सभी दस घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर कर दिया।घायलों में सभी दस महिलाये बतायी जा रही है।जिनमे से चार की हालत नाजुक है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना, 80 मीटर खाई में गिरी बस पाँच यात्रियों की मौत 17 घायल।


बता दे कि सभी पर्यटक नागपुर के रहने वाले है।वह टेम्पू ट्रेवलर से नैनिताल घूमने आये थे।आज वह नैनीताल से हरिद्वार जा रहे थे।कालाढूँगी के लाल मटिया बैंड पर यह हादसा हो गया।बहरहाल स्थानीय पुलिस जाँच में जुटी है।