उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

उत्तराखंड क्रांति दल की 24 को देहरादून में तांडव रैली और सीएम आवास का घेराव का आह्वान

ख़बर शेयर करें

देहरादून।आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान संरक्षक त्रिवेंद्र पवार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के ऐतिहासिक आंदोलन में हमारा जबरदस्त दमन हुआ l राज्य आंदोलन के इस संघर्ष की ज्वाला में हमने शहादते ही नहीं दी बल्कि हम इतने अपमानित हुए जिसकी हमने कल्पना नहीं की थी l

उन्होंने कहा कि तमाम संघर्षों के बाद हमें जो राज्य प्राप्त हुआ वह तत्कालीन सरकारों ने 29 संशोधन कर एक खोखला राज्य हमें दे दिया lजल ,जंगल, जमीन के साथ मूल निवास भी हमसे छीन लिया गया l उत्तराखंड क्रांति दल जनता को संघर्षों के मूल सवालों को जनता को बताने में असफल रहा, जिस कारण राष्ट्रीय पार्टियां सत्ता पर काबिज हो गई l इसकी परिणीति ये हुई कि राज्य बनने के इन 24 सालों के बाद भी राज्य के संघर्ष करने के मूल बिंदु आज हमारे सामने यक्ष प्रश्न बनकर खड़े हो गए हैं,और मूल निवासियों का पतन जारी है l

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के सभी जिलों के 19 डायलिसिस सेन्टर्स में बीपीएल मरीजों एवं गोल्डन कार्ड धारकों  को मुफत दी जा रही है डायलिसिस सुविधा–मुख्यसचिव

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल की राज्य बनाने की अवधारणा अधूरी रह गई हम उसे अवधारणा के अनुरूप राज्य को बचाने के लिए वचनबद्ध हैं, राज्य की जनता संघर्ष के लिए उत्तराखंड क्रांति दल को याद करती है, यह हमारा सौभाग्य है l इसलिए उत्तराखंड कांति दल की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह राज्य की जनता के पक्ष में मूल सवालों के समाधान के लिए संघर्ष करें l

यह भी पढ़ें 👉  कालागढ़ रेंज में संदिग्ध अवस्था में मिला गुलदार के शावक का शव।

इसी परिपेक्ष में ,24 अक्टूबर 2024 को मूल निवास भू कानून और तमाम बिंदुओं के समाधान के लिए देहरादून में राष्ट्रीय पार्टियों के खिलाफ तांडव रैली मुख्यमंत्री आवास घेराव का आयोजन किया जा रहा है, हम राज्य के पत्रकारों बुद्धिजीवियों और जनता से पुरजोर अपील करते हैं कि आप हमारे इस संघर्ष में पुन: राज्य आंदोलन की तर्ज पर उत्तराखंड कांति दल का सहयोग अथवा समर्थन दें l राज्य में मूल निवास1950 और 371 भू कानून लागू करना हमारा प्रथम लक्ष्य है l इसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु उत्तराखंड क्रांति दल 24 तारीख को ऐतिहासिक रैली करने जा रहा है हम शासन प्रशासन को इस महा रैली को शांतिपूर्वक व्यवस्थित करने के लिए निवेदन करते हैं l

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलो की अवस्थापना सुविधाओं को संभालेंगी खेल अकादमी

प्रेस वार्ता में लताफत हुसैन, केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, प्रमिला रावत, केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट , केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप कुंवर सिंह अशोक नेगी, डीडी पतं, बिपिन रावत ,उत्तर पतं बहुगुणा ,सुमित डंगवाल, मनोज कंडवाल आदि उपस्थित रहे l