उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर गुलदार ने उतारा मौत के घाट।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।आज सुबह खेत मे गेंहू काट रहे किसान के ऊपर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।घटना जनपद ऊधमसिंह नगर के अंतर्गत जसपुर के कासमपुर गाँव की है।वही तराई पश्चिमी वन प्रभाग की काशीपुर रेंज से सम्बन्धित अधिकारियों को सूचना दी गयी।सूचना मिलने के बाद भी महकमे का कोई अधिकारी घटना स्थल पर नही पहुँचा।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  चुनौतियों को मात देकर खेल शक्ति बनकर उभरा उत्तराखंड  

बता दे कि बुधवार की सुबह लगभग पाँच बजे जसपुर के कासमपुर गाँव मे किसान खेत मे गेंहू कटाई कर रहा था कि अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया।इस हमले में किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।किसान की उम्र 45 वर्ष बतायी जा रही है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तराई पश्चिमी वन प्रभाग को दी परन्तु वन विभाग से कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नही पहुँचे।जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति गुस्सा है। वही मौके पर बीजेपी नेता शीतल जोशी पहुंचे, जिन्होंने वन्य जीव प्रतिपालक डॉ पराग मधुकर धकाते से घटना के बारे में बात की है और डॉक्टर धकाते ने जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया है।