उत्तराखंडगढ़वालरुद्रप्रयाग

गौरीकुण्ड से हिमालय धाम को निकली पंचमुखी चल विग्रह डोली आज पहुँचेगी केदारनाथ धाम।वीडियो में देखे एक झलक।

ख़बर शेयर करें
देखे वीडियो।

रुद्रप्रयाग।श्याम बाबा की पंचमुखी चल विग्रह डोली गौरीकुंड से अपने हिमालय धाम को निकल गयी है।यह डोली आज केदारनाथ धाम पहुँचेगी।कल सुबह श्रद्धालुओ के लिए 6 बजकर 25 मिनट पर कपाट खुलेंगे।केदार धाम में 6 माह होंगे बाबा के शिवलिंग दर्शन ।

यह भी पढ़ें 👉  वित्तीय वर्ष 2024-25 में भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा राजस्व प्राप्ति में भारी वृद्धि, 2023-24 की तुलना में 78 प्रतिशत की वृद्धि

वही केदार धाम के कपाट खुलने से पहले मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है।बद्री केदार मंदिर समिति मंदिर को सजाने में जुटी हुई है।कपाट खुलने से पहले हजारों शिवभक्त धाम में मौजूद रहेंगे।केदारनाथ में बाबा के दर्शन करने के लिए देश के कोने कोने से श्रदालु पहुँच रहे हैं।

केदार आपदा के बाद धाम में कई करोड़ के पुननिर्माण के कार्य चल रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो की मोनीर्टिंग करते हैं ।पीएम मोदी का केदारधाम पुननिर्माण ड्रीम प्रोजेक्ट है।इस बार केदारनाथ धाम में भक्तों को होंगे आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन।