उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

लॉन्ड्री बॉय की होटल मे करंट लगने से मौत परिजनो ने लगाये होटल प्रबन्धन पर गम्भीर आरोप पुलिस जाँच मे जुटी।

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड): काशीपुर रोड स्थित टियारा होटल में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम बुधवार सुबह होगा। सूचना के मिलने के बाद पहुँचे परिजनो ने होटल प्रबन्धन पर गम्भीर आरोप लगाये हैं।मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगायी है।

मृतक का फ़ाईल फोटो।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर के जसपुर खुर्द मुहल्ले का निवासी जाहिद (20 वर्ष) पुत्र खुर्शीद काशीपुर रोड स्थित एक होटल में लॉन्ड्री का काम देखता है। बताया जाता है कि शाम वह होटल में ही करंट की चपेट में आ गया। जाहिद को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कोतवाली एसएसआई अनीस अहमद ने बताया मामले की जांच की जा रही है। युवक की मौत की खबर उसके परिजनों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने हिमालय दिवस पर प्रदेश वासियों को दी शुभकामना

मृतक के परिजनों ने लगाए होटल प्रबंधन पर आरोप:

काशीपुर रोड स्थित टियारा होटल में लॉन्ड्री बॉय की करंट से हुई मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने होटल प्रबंधन पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। परिजनों का इल्जाम है कि होटल प्रबंधन ने जानबूझकर ऐसी परिस्थितियां बनाई जिससे मौत हादसा लगे।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना से स्थानीय युवाओं को मिल रहा लाभ
कोतवाली गेट पर जमा परिजन।

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जाहिद पूर्व में घर से ही होटल के लिए लॉन्ड्री का काम करता था। जिसका होटल की तरफ तीन लाख रुपए बकाया चल रहा था। बाद में होटल में ही लॉन्ड्री का प्लांट लगाकर होटल प्रबंधन ने जाहिद को होटल में ही लॉन्ड्री काम के लिए मजबूर किया। पिछले पैसों की उम्मीद में जाहिद होटल में ही लॉन्ड्री का काम करने लगा। मंगलवार को भी जाहिद होटल में काम पर आया था। जहां पहले से ही बिजली के अव्यवस्थित तार बाहर पड़े थे। जिसकी कोई जानकारी होटल प्रबंधन ने जाहिद को नहीं दी। इन्हीं तारों की चपेट में आकर जाहिद की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें 👉  देहदान के माध्यम से इंसान मृत्यु उपरांत भी समाज और मानवता की सेवा कर सकता है–मदन सिंह संयोजक साइना फॉर सोसाइटी

परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद होटल के लोग जाहिद को अस्पताल में लावारिस छोड़कर भाग निकले। उनके द्वारा होटल जाने पर होटल का गेट तक नहीं खोला गया। मृतक के पिता खुर्शीद की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।