उत्तराखंडगढ़वालरुद्रप्रयाग

हैलीकॉप्टर की हैलीपैड पर दिल दहला देने वाली लैडिंग देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

केदारनाथ।केदारनाध धाम में हैलिकॉप्टर लेंडिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमे एक हैलीकॉप्टर लैंड करते समय क्रेश से बाल-बाल बच गया।हैलीकॉप्टर की हार्ड लेंडिंग का वीडियो वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने के बाद डीआईजी ने इस मामले की जाँच के आदेश दे दिये है।

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्रियों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू


प्राप्त जानकारी के अनुसार इज वीडियो 31 मई का बताया जा रहा है।यह हैलीकॉप्टर एक निजी कम्पनी का है।केदारनाथ धाम में लैंडिंग के दौरान यह हैलीकॉप्टर अनियन्त्रित हो गया।लैंडिंग के दौरान पहले हैलीकॉप्टर हेलीपैड से टकराकर उछल पड़ा और हवा घूम गया।हैलीकॉप्टर के पायलट ने पुनः लैंडिंग कराने की कोशिश की और इस बार पायलट हैलीकॉप्टर लैंड कराने में सफल हो गया।बावजूद इसके हैलीकॉप्टर की लैंडिंग को देख रहे वहाँ मौजूद लोग यह खतरनाक नज़ारा अपनी आंखों से देख कुछ देर के लिए हिल गये और कुछ लोग तो डर कर भागने लगे जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
जिसके बाद डीआईजी ने इस घटना की जाँच के आदेश दे दिये है और हैलिकॉप्टर के पायलटों को लैंडिंग कराते समय विशेष सावधानी बरतने के आदेश दिये है।