उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनराजनीति

फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रणौत के समर्थन में सड़को पर उतरी महिलाये, ऋषिकेश मेयर ने कंगना को बताया हिमालय पुत्री।

ख़बर शेयर करें

देहरादून/ऋषिकेश-बॉलीवुड अदाकारा कँगना रणौत के मुम्बई दफ्तर पर बीएमसी द्वारा की गयी कार्यवाही से आक्रोशित महिलाओं ने मेयर अनिता ममगई के नेतृत्व में नगर की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया।और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहित
प्रदर्शन करती महिलाये।

ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगई ने मातृशक्ति को साथ लेकर बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री कँगना रणौत के समर्थन में प्रदर्शन किया।यह प्रदर्शन इसलिए किया गया कि महाराष्ट्र में कँगना रणौत के पालिहिल दफ्तर पर बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ की गयी।बीएमसी की इस कार्यवाही से नाराज़ हो कर मातृशक्ति ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों और नीतियों की तारीफ करते शाबाशी दी।
देखे वीडियो।

मेयर अनिता ममगई ने बीएमसी द्वारा की गयी कार्यवाही को गलत ठहराया।उन्होंने कहाँ कि कँगना रणौत ने सच बोलने का साहस दिखाया है।ऋषिकेश की जनता व मातृशक्ति उनके साथ खड़ी है।वह हिमालयी पुत्री है।उनके दादा जी जानेमाने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार और कॉंग्रेस ने मिलकर इस प्रकार कँगना के दफ्तर को तोड़ने का षड्यंत्र रच कर एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार का अपमान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव - 2025 में केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा।