अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊं

अराजक तत्वों ने स्कूल के स्टोर रूम में लगाई आग, सरकारी संपत्ति जल कर हुई राख।

ख़बर शेयर करें
देखे वीडियो

अल्मोड़ा।अराजक तत्वों द्वारा स्कूल की बिल्डिंग में आग लगा दी गयी।स्कूल की पुरानी बिल्डिंग में बने स्टोर रूम में आग लगाई गई,जिससे स्टोर रूम में रखी सरकारी संपत्ति सामान जलकर राख हो गया।स्कूल प्रशासन द्वारा अराजक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात की जा रही है।वही स्कूल में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहदान के माध्यम से इंसान मृत्यु उपरांत भी समाज और मानवता की सेवा कर सकता है–मदन सिंह संयोजक साइना फॉर सोसाइटी


प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद के जुड़ कफून गाँव में स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल की एक पुरानी बिल्डिंग जो स्टोर रूम के काम मे आती थी।इस स्टोर रूम में कुर्सियां, ब्लैकबोर्ड, पुरानी दरी समेत अन्य पुराना सामान रखा जाता था।बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस स्टोर रूम में आग लगा दी गयी और फरार हो गये।स्थानीय ग्रामीण स्कूल से उठ रहे धुएँ को देख कर वहाँ पहुँचे और आग को बुझाने का प्रयास किया।परन्तु जब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था ग्रामीणों की आग बुझाने की कोशिश असफल रही और देखते ही देखते स्टोर रूम में रखी पुरानी रखी सरकारी संपत्ति जलकर स्वाह हो गयी।इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है।वही स्कूल में लगी आग का वीडियो वायरल होने से चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती

 राजकीय जूनियर हाईस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन लाल वर्मा ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक को दूरभाष से सूचित कर दिया गया है।उनके द्वारा अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है।