
भटवाड़ी(उत्तरकाशी)। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भालूओ का आतंक लगातार जारी है।ठंड जैसे –जैसे पहाड़ी इलाकों में बढ़ रही भालुओं का आतंक भी बढ़ रहा है।आय दिन इंसानों पर भालू के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।अब भालू के आतंक की कहानी तहसील भटवाड़ी के ग्राम भंकोली से आ रही है।जहां भालू ने गौशाला का दरवाजा तोड़ कर दस मवेशियों को मार डाला और चार को ज़ख्मी कर दिया।

जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली ताजा जानकारी के अनुसार तहसील भटवाड़ी के ग्राम भंकोली के पास एक भयानक घटना घटी। कॉलर द्वारा मिली सूचना के मुताबिक, ग्राम भंकोली से लगभग 5 किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र क्वारी नामे तोक में स्थित सूरत सिंह की गौशाला (छान) में भालू ने हमला कर दिया।
सूचना के अनुसार, सूरत सिंह अपने बकरियों को 13 नवंबर को गौशाला में बंद कर रात्रि विश्राम के लिए घर लौट गए थे। आज 14 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे जब वह गौशाला पहुंचे, तो देखा कि भालू ने गौशाला का ताला तोड़कर भेड़-बकरियों पर हमला कर दिया है। इस हमले में 8 भेड़ और 2 बकरियां मृत पाई गईं, जबकि 4 बकरियां गंभीर रूप से घायल हुई हैं।

घटना की सूचना तुरंत वन विभाग की टीम, राजस्व उप निरीक्षक और पशुचिकित्सा विभाग को दे दी गई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन कर रही है और भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।

स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं और वन विभाग द्वारा सुरक्षा के लिए उपाय किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से जंगल के पास चौकस रहने और अकेले न जाने की सलाह दी है।
रिपोर्ट : कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




