उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

बगीचे से राजमा निकालने गई महिला पर भालू ने किया हमला महिला गंभीर रूप से घायल डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):गुरुवार को अपने बगीचे से राजमा निकालने गई महिला पर घात लगाए बैठे भालू ने हमला कर दिया।भालू के चंगुल से ग्रामीणों ने महिला को छुड़ाया।महिला भालू के हमले में गम्भीर रूप से घायल हो गई।महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हर्षिल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा- 2021 में चयनित अभ्यर्थियों ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित

बता दे कि आज उत्तरकाशी जिसके भटवाड़ी ब्लॉक के धराली गांव निवासी 40 वर्षीय सरोजनी पंवार पत्नी संतोष पंवार अपने बगीचे से राजमा निकालने गई थी।बगीचे के समीप झाड़ियों में घात लगाए बैठे भालू ने अचानक सरोजनी देवी पर हमला कर दिया।सरोजनी देवी की चीख पुकार सुनकर निकट मौजूद ग्रामीण बगीचे के तरफ दौड़े और हमलावर भालू से सरोजनी देवी को छुड़ाया।भालू सरोजनी देवी को छोड़ कर जंगल की तरफ भाग गया।भालू के हमले में सरोजनी देवी बुरी तरह घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की दी बधाई

घायल सरोजनी देवी को परिजन व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हर्षिल लेकर पहुंचे।जहां चिकित्सकों ने घायल महिला के प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।परिजनों ने शासन प्रशासन से हायर सेंटर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद मांगी। तुरन्त ही प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर व्यवस्था कराई गई,जिसके माध्यम से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दशहरा, असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है।

वही गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के द्वाराजिलाधिकारी और वन विभाग को घटना का संज्ञान लेने के निर्देश दिए है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी