उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनसमस्या

बिग ब्रेकिंग:बाथरूम में गुलदार का शावक घुसने से मचा हड़कम्प वन विभाग ने शावक को किया पिंजरे में कैद।

ख़बर शेयर करें

देहरादून/डोईवाला।एक गुलदार का शावक ग्रामीण के घर के बाथरूम में घुस गया।गुलदार के शावक को बाथरूम में देख घर वालो में हड़कम्प मच गया।हिम्मत कर घर वालो ने गुलदार के शावक को बाथरूम में बंद कर दिया।ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने शावक को पिजरे में कैद कर जंगल मे छोड़ दिया घटना रानी पोखरी के घमंडपुर में साई मंदिर के समीप की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में उत्तराखंड प्रिमियर लीग 2024 का शुभारंभ किया

बता दे कि डोईवाला के अंतर्गत रानी पोखरी के घमंडपुर गाँव में साई मंदिर के निकट स्थित मंशा राम कुकरेती के घर के बाथरूम में गुलदार का शावक भटकता हुआ आ धमका और बात रूम में घुस गया।इतने में मंशा राम का बेटा नहाने के लिए बाथरूम में पहुँचा तो गुलदार के शावक को देख घबरा गया।इससे पहले शावक उस पर हमला कर पाता उसने तुरंत हिम्मत कर बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।और इस तरह से गुलदार का शावक बाथरूम में कैद हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर

बाथरूम में गुलदार के शावक की सूचना गाँव मे आग की तरह फैल गयी।वही ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने इसकी सूचना तत्काल ही बड़कोट रेंज को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के बच्चे बच्चे को पिंजरे में बंद करके जंगल में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने गणेश महोत्सव पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की


रेंज अधिकारी धीरज रावत ने बताया कि तेज गर्मी और जंगल में लग रही आग की वजह से जानवर गांवों की ओर चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि गुलदार के शावक को सुरक्षित तरीके से पिजरे में कैद कर जंगल में सकुशल छोड़ दिया गया है।