उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी:गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डुंडा के नाकुरी के पास के पास एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई।हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस से उत्तरकाशी अस्पताल भिजवाया गया जहां घायल का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  धीरेंद्र प्रताप ने किया गढ़वाली फिल्म "कारा एक प्रथा " का उद्घाटन हुए प्रीमियम शो में शामिल

जानकारी के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डुंडा के नाकुरी के पास आज सेंट्रो कार संख्या यूके 10 5491व मोटरसाइकिल Uk10a4995 की टक्कर हो गयी।जिसमे दोनो ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और हादसे में मोटर साईकल सवार मुकेश पुत्र उदय सिंह बिष्ट भैलूडा बड़ागढी उम्र 40 वर्ष घायल हो गए। चौकी डुंडा से हेड कांस्टेबल मोहन मंत्वाणी,कांस्टेबल अनिल नौटियाल ने घटनास्थल पर जाकर। घायल को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भिजवाया।जानकारी के मुताबिक अभी तक दोनों पक्षों के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेल में पहली बार शामिल हुआ बीच कबड्डी, खिलाड़ियों में खुशी

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी