उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

ब्रेकिंग् न्यूज़:रुद्रपुर में भूकम्प के झटकों से डोली धरती।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।जिला मुख्यालय रुद्रपुर में देर रात महसूस किए भूकम्प के झटके।मंगलवार देर रात लगभग 1:57 पर भूकम्प के झटके महसूस किये गये।झटके की तीव्रता इतनी थी कि सोते हुए लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आ गये।भूकम्प का केंद्र कहा था और इसकी तीव्रता कितनी थी,और इससे कहा कहा नुकसान हुआ है इसकी अपडेट जैसे ही मिलती है पाठकों तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देश में महिलाओ के साथ बढ़ते अपराधो के विरुद्ध महिलाओ ने जुलूस निकाल कर जताया रोष

ताज़ा अपडेट के अनुसार भारत के अलावा नेपाल और चीन तक भूकम्प का असर देखने को मिला है।यदि बात करे भारत की तो दिल्ली-एनसीआर उत्तराखण्ड में भी भूकम्प से धरती थर्रा उठी है।उत्तराखण्ड के कई जिले में भूकम्प के झटके महसूस किये गये है।नैनीताल, हल्द्वानी,रामनगर, रुद्रपुर,बाजपुर,काशीपुर,किच्छा आदि कई शहरों में भूकम्प के झटके महसूस हुए।भूकम्प की तीव्रता 6.3 मापी गयी है।कितना नुकसान भूकम्प से हुआ है इसका सही आँकलन सुबह होने पर पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत शिक्षिकाओं को प्रसूति अवकाश को शिक्षिकाओं के हित में बताया।

बहरहाल भूकम्प की दहशत की वजह से लोगो की नींद उड़ गई है लोग अपने पड़ोसी और रिश्तेदार मिलने वालों को फोन के माध्यम से यही संदेशा पहुँचा रहे है कि सोये तो चौकन्ना होकर सोये।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने नए आयकर अधिकारी का स्वागत करते हुए आयकर दाता के रिफंड में आ रही समस्या से अवगत कराया