उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

ब्रेकिंग न्यूज़:नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या के पुत्र संजीव आर्या पर अम्बेडकर जयन्ती कार्यक्रम के दौरान हमला।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल।पूर्व विधायक व काँग्रेसी नेता संजीव आर्या पर अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा हमला कर दिया।हमला पत्थर तोड़ने वाली छेनी से किया गया।संजीव आर्या इस हमले में बाल बाल बच गये।हमलावर ने छेनी उनके पेट मे मारने की कोशिश की थी परन्तु हमलावर के वार को उन्होंने हाथों पर रोक लिया जिस कारण उनका हाथ हल्का फुल्का ज़ख्मी हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  आगामी 10 साल की वित्तीय स्थिति की पूरी योजना तैयार की जाए- मुख्यमंत्री

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल पूर्व विधायक व काँग्रेसी नेता संजीव आर्या गुरुवार को अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने नैनीताल जनपद के बेतालघाट के जावा गाँव मे गये थे।इसकी दौरान वहाँ के स्थानीय ग्रामीण युवक ने संजीव के पेट पर पत्थर तोड़ने वाली छेनी से प्रहार करने की कोशिश की छेनी संजीव के हाथ पर लगी।अचानक हुए इस हमले से वहाँ उपस्थित लोग सकते में आ गये।बावजूद इसके हमलावर युवक से वहाँ मौजूद लोगो ने संजीव को बचा लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति

वही हमलावर युवक के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है,उसने इस कार्यक्रम में आने से पहले अपने घर पर भी इसी टाइप की घटना की थी फिर वह यहाँ पहुँचा था।बावजूद इसके संजीव इसके बाद दूसरे कार्यक्रम में शिरकत करने ओढ़ा बास्कोट गाँव मे चले गये।