उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कॉर्बेट पार्क के झीरना पर्यटन जोन में जंगल भ्रमण के दौरान वनराज के दीदार कर रोमांचित हो उठे देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को प्रेस करे।

रामनगर(उत्तराखंड):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झीरना पर्यटन जोन में जंगल भ्रमण के दौरान वनराज टाइगर को देख कर गदगद हो गए।इस दौरान सीएम धामी ने पर्यटकों और कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों से वार्ता भी की।

देखिए बाघ का वीडियो

बता दे कि शुक्रवार की सुबह सीएम धामी कॉर्बेट के झिरना पर्यटन जोन में जंगल सफारी के लिए निकले थे।इस दौरान उन्होंने जंगल भ्रमण का लुत्फ उठाया।उन्होंने जंगल में वनजीवो को करीब से देखने का मौका मिला। सीएम धामी को जंगल भ्रमण के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला।जिसे बहुत कम ही पर्यटक देख पाते है।वैसे तो कहा जाता है,जंगल में बाघ के दर्शन होना बड़ी किस्मत की बात होती है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस के मौके पर कॉर्बेट प्रशासन ने स्कूली बच्चों और ट्रेनी कर्मचारियों को पर्यावरण के सफाई कर्मी कहलाने वाले गिद्धों के महत्व और घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए जागरूक किया

किस्मत के धनी सीएम धामी को झिरना पर्यटन जोन में प्रवेश करते ही शिकार के लिए हिरन का पीछा करते हुए बाघ का अनमोल दृश्य देखने को मिला।अदभुद हंटिंग दृश्य देखने के बाद सीएम धामी रोमांचित हो उठे। 

झिरना पर्यटन जोन में घूमने आए पर्यटक सीएम धामी को जंगल में बिना सुरक्षा गार्डों के देखकर हैरान हो गए।जिसके बाद सीएम ने पर्यटकों से कॉर्बेट में पर्यटन को लेकर चर्चा की।सीएम धामी से चर्चा के बाद पर्यटक काफी खुश दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती

सीएमधामी ने झिरना विश्राम गृह में अल्प विश्राम किया और गश्त करने वाले फॉरेस्ट कर्मियों के साथ चाय पी । सीएम धामी ने सुरक्षा निगरानी के लिए ड्यूटी करने वाले हाथियो को भोजन भी खिलाया।

सीएम धामी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डा धीरज पांडेय के साथ कॉर्बेट टाइगर प्रशासनिक प्रबंध के विषय में भी जानकारी हासिल की और खास तौर पर कॉर्बेट से लगे गांवों के बारे चिंता करते हुए वहां सामुदायिक रोजगार शुरू करने और उनके उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए भी कहा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत शिक्षिकाओं को प्रसूति अवकाश को शिक्षिकाओं के हित में बताया।

सीएम धामी ने फॉरेस्ट के अधिकारियों डीएफओ तराई पश्चिम प्रकाश आर्य, रामनगर फॉरेस्ट डिविजन के दिगांत नायक , मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डा पराग धकाते के साथ प्रशासनिक चर्चा की और अतिक्रमण मामले की समीक्षा की।