अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊंराजनीति

काँग्रेस ने बड़े भाई को कर रखा है परेशान,आ जाये मेरे पास छोटा भाई होने के नाते में रखूँगा ख्याल बोले भाजपा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट।

ख़बर शेयर करें

सुने अजय भट्ट का बयान देखे वीडियो।

अल्मोड़ा-उत्तराखण्ड के चुनावों को लेकर अब राजनैतिक गर्मियां जोरों पर है जिसको लेकर राजनैतिक वार शुरू हो गया है भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि कांग्रेस का अपना मामला है पर वो हरीश रावत को लेकर बोले कि वो बड़े भाई है उनको आज बड़ा परेशान किया जा रहा है उन्होंने कटाछ करते हुए कहा ही बड़े भाई को ज्यादा ही परेशानी है तो छोटा भाई में हुआ,आ जाय मेरे पास में ख्याल रखूंगा वही उन्होंने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि वो मुंगरी लाल के सपने देख रहे हैं उनकी दिल्ली की हालत सभी देख चुके हैं वो अब उत्तराखंड के लोगो को भरमा रहे हैं जो कभी हो ही नही सकता ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया।