उत्तराखंडगढ़वालरुद्रप्रयाग

सुधार जाओ वरना होगी कठोर कार्यवाही पर्यटन मंत्री ने सुलभ इंटरनेशलन को दी चेतावनी केदारनाथ पैदल मार्ग पर फैली गंदगी की शिकायत मिलने पर सतपाल महाराज दिये दिशा निर्देश।

ख़बर शेयर करें
पर्यटन मंत्री बैठक लेते हुए।

रुद्रप्रयाग।चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रुद्रप्रयाग के सभागार में अधिकारियों की बैठक बीते शनिवार को ली।जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को केदारनाथ पैदल मार्ग में फैली अव्यवस्थाओं की शिकायत की। उन्होंने कहा कि पैदल मार्ग में चारों तरफ भारी गंदगी फैली होने से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सुलभ इंटरनेशनल को सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये गये हैं।ऐसा न होने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखंडवासियो एवं राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटको से किये गए नौ आग्रह के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किये
अमरदेइ शाह,जिला पंचायत अध्यक्ष,रुद्रप्रयाग।


उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा चल रही है जिसमे प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में यात्री पहुँच रहे है।यात्रियों को केदारनाथ पैदल मार्ग में भारी गंदगी फैली हुई है, जिस कारण तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।जिसको लेकर पर्यटन मंत्री से जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने शिकायत की है।उन्होंने कहा कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर चारो तरफ गन्दगी फैली हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  100 करोड़  की लागत से ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन लोगो को मिलेगा रोजगार ।

केदारनाथ से गौरीकुण्ड पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरो की लीद फैली हुई है।यात्रा के दौरान घोड़े खच्चर मर जाते हैं उनका दाहसंस्कार करने की जगह उन्हें मन्दाकिनी नदी में फैंक दिया जाता है।जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं।जिनसे उठ रही दुर्गन्ध से तीर्थ यात्रियों को दिक्कत हो रही है।

उन्होंने कहा कि आपदा के बाद से सफाई का जिम्मा सुलभ इंटरनेशलन को सौपा गया था।बावजूद इसके सुलभ इंटरनेशलन की कार्यप्रणाली  कार्यप्रणाली सही नही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएस राधा रतूड़ी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को आधी-अधूरी एवं गुणवत्ताहीन निर्माणधीन आईटीआई भवनों के मामले में तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
सतपाल महाराज,पर्यटन मंत्री,उत्तराखण्ड।

शिकायत मिलने के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने फौरी तौर पर सुलभ इंटरनेशनल को सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिये साथ ही सुलभ इंटरनेशनल को महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने निर्देशो का पालन नही किया तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।इसके साथ ही अधिकारियो को 24 घंटे फोन ऑन रखने और जनता व जनप्रतिनिधियों के फोन रिसीव करने के निर्देश दिये हैं।।