अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊंसमस्या

विकासखण्ड द्वाराहाट की ग्रामसभा ऐना पार 21वीं सदी में भी सड़क और स्वास्थ्य सुविधा से वंचित

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा।रानीखेत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऐना पार क्षेत्र में बाबू जगजीवन राम का जन्म दिवस धूमधाम से मनाते हुए बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। समतावादी परिवार के मुखिया मोहनराम द्वारा यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

मोहन राम ने बताया कि बाबू जगजीवन राम की पत्नी इन्द्राणी देवी स्वतन्तंता संग्राम सेनानी औद्योगिक स्मृति संस्थान के बैनर तले हिमायली पर्यटन की तर्ज पर 10 लाख पेड़ लगाने व गांव के विकास का लक्ष्य रखा गया है। अम्बेडकर ग्राम सभा होने के बावजूद ग्राम सभा सड़कव स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव ने अधिकारियों को स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में सभी होटल व होम स्टे की ग्रीन लीफ रेटिंग व सभी एसटीपी की चेकिंग व ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ने की पुख्ता व्यवस्था के दिए निर्देश

मोहनरामजी लगातार 5०वर्षों से सड़क के लिए संघर्ष किया जा रहा है। परन्तु किसी सरकार ने ग्राम को सड़क से नहीं जोड़ा है। 80 वर्षीय मोहन राम तथा उनकी पत्नी सरुली देवी सहित ग्रामीणों के लम्बे समय से सड़क के लिए स्थानीय विधायकों और सांसदो के चक्कर काटने के बावजूद भी मात्र कोरे आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला ।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से किया सम्मानित

समाज सेवी मोहन राम ने वर्तमान स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या तथा उत्तराखण्ड सरकार से सड़क निर्माण के लिए गुहार लगाई है। बाबू जगजीवन राम जी के जन्मदिवस पर विद्यालय प्रधानाध्यापक ललित पालीवाल, विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष प्रेमा आर्या, हेमा आर्या प्रिया, प्रतिमा, भगवती, नीमा, शिवानी, रितु, कोमल, सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित थे।