ऊधमसिंह नगर-किच्छा में एक युवक की संदिग्ध परिस्तिथियों में पुल से नीचे गिर कर मौत हो गयी।युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किच्छा वार्ड नम्बर 4 निवासी विजय कुमार शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा पुलभट्टा क्षेत्र के अंतर्गत बने पुल से संदिग्ध परिस्तिथियों में पुल से नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में राहगीरों ने युवक के पुल से गिरे होने की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुँची एम्बुलेंस के माध्यम से विजय को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र किच्छा लाया गया।जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर स्वास्थ केन्द्र पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस घटना के बाद से मृतक विजय के परिवार कोहराम मचा हुआ है।वही पुलिस की माने तो एसआई राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि विजय किसी कार्य से साइकिल से जा रहा था कि अचानक पुल से नीचे गिर गया।विजय को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







