उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

पुलिस चैकिंग के दौरान कार से लाखों रुपयों की नगदी और 11 किलो से अधिक चाँदी बरामद।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।पुलिस चैकिंग के दौरान पुलभट्टा क्षेत्र से एक कार से 63 लाख रुपये व 11 किलो 580 ग्राम चांदी बरामद की है।बताया जा रहा है ग्रे कलर की आई 10 कार सितारगंज की ओर से आ रही थी।पुलिस ने कार को सीज कर दिया गया।पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया पूरे घटनाक्रम और बरामद किये गये रुपयों और चाँदी से अवगत कराया ।


उधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध पर नियंत्रण व अपराधियो पर लगाम लगाने के लिए जिले की सभी थानों व चौकियों को रूटीन चैकिंग करने के लिए निर्देश दिये गये हैं,जिसके चलते जिले में सख्ती से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में आज 16 नवम्बर को पुलभट्टा क्षेत्र में थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ चैकिंग अभियान में तहत वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि सितारगंज रोड से आ रही एक ग्रे कलर की आई 10 कार संख्या UK06W-6257 को रोका और चैकिंग करने पर कार के अन्दर  पिछली सीट पर एक बड़ा सा लॉकर बना हुआ मिला।लॉकर को खोलने पर 63 लाख 70 हज़ार रुपयों की नगदी और 11 किलो 580 ग्राम चांदी बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर

पुलिस द्वारा अनुपम वर्मा व अमित वर्मा पुत्र गण मुकेश वर्मा निवासी कोतवाली के पीछे खटीमा जनपद उधमसिंहनगर व कार चालक विनोद राणा पुत्र फकीर चन्द निवासी कुमरा थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर को हिरासत में लेते हुए समस्त रुपया और चाँदी के विषय मे पूछा गया और इससे सम्बन्धित प्रपत्र दिखाने के लिए कहा गया। अमित व मुकेश और कार चालक विनोद राणा द्वारा कोई संतोषजनक जवाब व प्रपत्र नही दे सका जिसके चलते पुलिस ने एमवी एक्ट में कार को सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में उत्तराखंड प्रिमियर लीग 2024 का शुभारंभ किया

वहीं पुलिस द्वारा इन्कम टैक्स विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आफ इन्कम टैक्स  आशीष कुमार श्रीवास्तव व सुनील कुमार मिश्रा आरटीओ इन्कम टैक्स को फोन कर सम्पूर्ण घटना क्रम की जानकारी दी।जिसके बाद बरामद किया गयी नगदी और चाँदी को फर्द बनाकर दाखिल किया गया।