उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंराजनीति

एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर में पहुंचे पूर्व काबीना मंत्री,संयुक्त ब्राह्मण महासभा ने किया स्वागत

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर(उत्तराखंड):जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पहुंच कर प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री मदन कौशिक ने अच्छी सेहत पर सभी नागरिकों का अधिकार बताया है।बृहस्पतिवार को ब्राह्मण महासभा के संस्थापक सदस्य पंडित सत्यनारायण शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर संयुक्त ब्राह्मण महासभा एवं श्याम मित्र मंडल द्वारा महानगर स्थित सिटी क्लब में लगाये गए एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का बतौर मुख्य अतिथि कौशिक ने उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार द्वारा देश के हर नागरिक को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिये अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं।बताया कि उत्तराखंड के लाखों परिवारों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आयुष्मान कार्ड जारी किए जाने के बाद हजारों मरीज उक्त योजना का लाभ उठा चुके हैं।कौशिक ने संयुक्त ब्राह्मण महासभा एवं श्याम मित्र मंडल द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गये एक दिवसीय मेडिकल कैंप की सराहना करते हुए कहा कि समाज की विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के द्वारा आयोजित ऐसे शिविरों से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंदों को अस्पताल की भीड़भाड़ का सामना किये बगैर घर के पास ही स्वास्थ्य लाभ मिलता है।उन्होंने हेल्थ चेकअप में जुटे विभिन्न चिकित्साकर्मियों के पास जाकर उनका उत्साहवर्धन किया और अपना रक्तचाप भी चैक करवाया।निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर में स्वास्थ्य लाभ के अलावा मौक़े पर दर्जनों क्षेत्रवासियों ने रक्तदान भी किया।इसके अलावा आयोजकों द्वारा सिटी क्लब प्रांगढ़ में लगाये गये विशाल भंडारे में भी खासी भीड़ जुटी थी।

यह भी पढ़ें 👉  मार्च तक निर्बल वर्ग के लिए तैयार होंगे 16 हजार किफायती घर

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा,गदरपुर विधायक अरविंद पांडे,दर्जा राज्य मंत्री बलराज पासी,भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,मेयर रामपाल सिंह,विकास शर्मा,ब्राह्मण सभा अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा,नितिन कौशिक,मुकेश वशिष्ठ,वीडी शर्मा,गजानंद शर्मा,भारत भूषण चुघ,सुरेश अग्रवाल,राहुल भारद्वाज,प्रवीन गोयल,धीरेन्द्र मिश्रा,अनिल शर्मा,ललित शर्मा,मीना शर्मा,ममता त्रिपाठी,डा0 कपिल शर्मा,डा0 प्रियंका पांडे,डा0 अभिषेक गुप्ता,डा0 नवीन अग्रवाल,डा0 मनदीप सिंह,डा0 अमित मिश्रा,पावस लैब संचालक संजीव शर्मा,जुगल वल्लभ गोस्वामी,पी डी अग्रवाल,आशुतोष शर्मा,पुनीत तिवारी,राम किशन भारद्वाज,दीपा जोशी,रसना भारद्वाज,श्रीकृष्ण शर्मा,देवेंद्र कौशिक,राजकुमार दुबे,कुलदीप शर्मा,पिंकी चतुर्वेदी,गीता भारद्वाज,छाया शर्मा,पूजा कौशिक,अर्चना कौशिक,मिनी पाठक,रेखा जोशी,पल्लवी शर्मा,स्वाति शर्मा,सरोज तिवारी,राज बहादुर शर्मा,अखिलेश मिश्रा,हिमांशु शर्मा,जय भगवान् जैन,शुभम शर्मा,हनुमान प्रसाद गोयल समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित थे।