उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

सड़क किनारे बैग में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।एक बैग में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।मामला उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर का है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची दिनेशपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच में जुट गई है।आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या गला घोंट कर की गई है।मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड प्रदेश में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे नेशनल गेम्स

जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को दिनेशपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि दिनेशपुर के मोहनपुर नंबर एक में सड़क किनारे खाली जगह पर एक बैग में महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ है, सूचना मिलते ही दिनेशपुर और गदरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी मणिकांत मिश्रा समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई।बताया जा रहा है कि महिला के हाथों में मेंहदी लगी थी। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस को आशंका है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई होगी और शव को बैग में डालकर ठिकाने लगाया गया है ,महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है।परन्तु पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।बैग में शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।