उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंमनोरंजन

वंश रिकॉर्ड लेबल के नए पंजाबी सॉन्ग और भजन ‘एकदा प्यार’ व ‘श्यामा भजन’ का भव्य लॉन्च, विधायक शिव अरोरा व मेयर विकास शर्मा ने किया लोकार्पण

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। काशीपुर रोड स्थित राधे श्री रेस्टोरेंट शनिवार को संगीत प्रेमियों की आवाज़ों से गूंज उठा, जब वंश रिकॉर्ड लेबल के बैनर तले तैयार दो नए म्यूज़िक प्रोजेक्ट—पंजाबी सॉन्ग ‘एकदा प्यार’ और आध्यात्मिक ‘श्यामा भजन’ का भव्य लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शिव अरोरा और मेयर विकास शर्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से पोस्टर व गानों को रिलीज़ किया।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता दिवस : रामनगर टैक्स बार ने मनाया विशेष सम्मान समारोह, वरिष्ठ व युवा अधिवक्ता रहे शामिल

विधायक शिव अरोरा ने वंश रिकॉर्ड टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा,“दोनों गानों की प्रस्तुति बेहद सुंदर है। वंश रिकॉर्ड लेबल भविष्य में भी बेहतरीन प्रोजेक्ट्स लेकर आएगा। यहां की लोकेशंस बेहतरीन हैं, जिनका उपयोग फिल्म एवं म्यूज़िक प्रोडक्शन में बड़े स्तर पर किया जा सकता है।”

मेयर विकास शर्मा ने कलाकारों और पूरी टीम की मेहनत की सराहना करते हुए कहा,“नई प्रतिभाएँ ऐसे मंचों के ज़रिए सामने आती हैं। ‘श्यामा भजन’ की खूबसूरती और पंजाबी सॉन्ग की ऊर्जा साफ झलकती है। टीम ने गाने में जान डाल दी है।”

यह भी पढ़ें 👉  कालागढ़ में अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 पर कार्यशाला, फील्ड डेमो के साथ 58 कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग

टीम और क्रिएटिव यूनिट वंश रिकॉर्ड लेबल के दोनों प्रोजेक्ट्स के प्रोड्यूसर सतीश कक्कड़ हैं, जबकि एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर नाहिद खान हैं।

‘एकदा प्यार’ गाया है लाडी विर्क ने, म्यूज़िक आर जे का है।

निर्देशन फिल्मकार कमल मेहता ने किया है।

मुख्य भूमिकाओं में वंश कक्कड़ और राय साहब पीहू नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर से नांदेड़ साहिब तक नई ट्रेन को मंज़ूरी – उत्तराखंड के श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी

डीओपी कन्हैया हैं।

‘श्यामा भजन’ की शूटिंग वृंदावन की खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है।

म्यूज़िक आर जे द्वारा,

निर्देशन गुरजंट बाबा,

जबकि शानदार दृश्य विजिल ने कैमरे में कैद किए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी और नागरिक मौजूद रहे। मुख्य रूप से मुकेश चतुर्वेदी, दीपक पांडे, दीपक चराया, सागर कक्कड़, हरपाल, विनेश चौधरी, पारस चुघ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।