उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

दर्दनाक हादसा यमनोत्री हाइवे पर यात्रियों से भरी बस लगभग 700मीटर गहरी खाई में गिरी 23 लोगो की मौत देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें
देखे वीडियो।

सुभाष बडोनी,उत्तरकाशी:

उत्तरकाशी।यमनोत्री हाइवे पर यात्रियों से भरी बस डामटा के पास लगभग 700 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।बस में 30 यात्री सवार थे।इस दुर्घटना में 23 लोगो की मौत हो चुकी है।सूचना पाकर मौके के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बताये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा नदी में नहाने गए 50 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से हुई मौत।

बताया जा रहा है कि सभी यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले यात्रियों की एक बस यमुनोत्री हाई पर डामटा के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।बस में करीब 30 यात्री सवार थे। वहीं, खाई में गिरते ही बस के दो हिस्से हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, क्यूआरटी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सीएम धामी ने आयोजित रावण, लंका दहन एवं दशहरा मेला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने डॉक्टर्स और एंबुलेंस की टीम को भी घटनास्थल के लिए रवानगी के आदेश दिये थे। घायलों को इलाज के पीएचसी डामटा और सीएचसी नौगांव लाया जा रहा है. आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक, अभी तक रेस्क्यू टीम ने 23 लोगों के शव बरामद कर लिये गए हैं।जबकि  पांच घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।