
आज आ सकता है रेलवे भूमि अतिक्रमण पर बड़ा फैसला; ड्रोन की निगरानी, भारी फोर्स तैनात
हल्द्वानी।हल्द्वानी के संवेदनशील बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की 30 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट अहम फैसला सुनाने जा रहा है। निर्णय से पहले प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करते हुए पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया है। दोपहर बाद अदालत का फैसला आने की उम्मीद है, जिसके मद्देनज़र पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

भारी सुरक्षा, रूट डायवर्जन, सतर्कता चरम पर
संभावित तनाव को देखते हुए शहर में पुलिस फोर्स और PAC की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं। मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्ट किए गए हैं, जबकि पूरे इलाके की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरों से लगातार नज़र रखी जा रही है।
पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था तथा 121 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई थी।

SSP ने साफ चेतावनी दी है कि “दंगा भड़काने या अफवाह फैलाने की किसी भी कोशिश पर सीधे जेल भेजा जाएगा।” सोशल मीडिया की निगरानी भी तेज कर दी गई है।

2023 से सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामला
यह विवाद 2023 में उस समय सामने आया, जब नैनीताल हाईकोर्ट ने रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। कार्रवाई का विरोध बढ़ने पर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। तब से सुनवाई जारी है।
विवादित भूमि पर 3,660 पक्के मकान, 5,000 से अधिक परिवार और लगभग 50,000 की आबादी निवास करती है। अदालत के फैसले का असर सीधे इतने ही लोगों पर पड़ सकता है।

पिछले साल की हिंसा से सबक, अलर्ट पर प्रशासन
पिछले वर्ष 8 फरवरी को इसी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा भड़क गई थी। उपद्रवियों ने थाने तक में आग लगा दी थी, जिसमें कई लोगों की जान गई थी और अनेक घायल हुए थे। उस घटना के बाद जिले का हर तंत्र इस मुद्दे को लेकर अत्यंत सतर्क है।
सोमवार को आरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की।

सभी की नज़रें सुप्रीम कोर्ट पर
आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के साथ ही वर्षों से लंबित इस विवाद का अगला अध्याय खुलने जा रहा है। प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि स्थानीय लोग अदालत के फैसले का सम्मान करेंगे और शांति कायम रखेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




