उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालविवादसमस्या

हल्द्वानी रेलवे भूमि केस: दो दशक पुराना विवाद, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब 10 दिसंबर को

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की 29 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण का मामला करीब 20 साल से लंबित है। रिकॉर्ड के अनुसार, इस जमीन पर लगभग 4365 लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। लंबे समय से विवादित इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से सुनवाई टल गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लोक विरासत–2025: सीएम धामी ने सांस्कृतिक पुनर्जागरण और महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर

अब मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी, जिसे लेकर प्रशासन से लेकर स्थानीय निवासियों की चिंताएँ और उम्मीदें दोनों बढ़ गई हैं। वहीं, रेलवे और जिला प्रशासन पहले से ही अपने पक्ष की तैयारी में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में भालू का ताज़ा हमला: बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल

स्थानीय स्तर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह तय होगा कि दो दशक से अधर में लटका यह मुद्दा किस दिशा में आगे बढ़ेगा।