उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालस्वास्थ्य

स्वस्थ बालिका प्रोत्साहन अभियान: डुण्डा में 44 किशोरियों की स्वास्थ्य जांच, जागरूकता बढ़ाने को विशेष कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें

डुण्डा (उत्तरकाशी)।बेटियों के स्वास्थ्य और जागरूकता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वर्गीय लाखीराम सजवाण राजकीय इंटर कॉलेज, डुण्डा में ‘स्वस्थ बालिका प्रोत्स्पर्धा’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 14 नवम्बर 2025 को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य 11 से 19 वर्ष की किशोरियों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण संबंधी जागरूकता को बढ़ाना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: खेल और पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में खिलाड़ियों को दी प्रेरणा

जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती बबीता शाह के निर्देशन तथा जिलाधिकारी की अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार आयोजित इस कार्यक्रम में आरबीएसके टीम—कृष्णानंद कुडियाल, कंचन सेमवाल और साधना नौटियाल—ने कुल 44 बालिकाओं का हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई और बीएमआई परीक्षण किया। टीम ने बालिकाओं को संतुलित आहार, स्वच्छता और एनीमिया की रोकथाम संबंधी जानकारी भी प्रदान की।

यह भी पढ़ें 👉  जौलजीबी मेले का भव्य शुभारंभ: सीएम धामी की बड़ी घोषणाएँ, भारत-नेपाल की सांस्कृतिक मित्रता को मिला नया आयाम

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोरीलाल डबराल, अभिभावक संघ अध्यक्ष कीर्तिनिधि सजवाण, सेक्टर सुपरवाइज़र अर्जुना चौहान, कल्पना बिष्ट, जयवन्ती नौटियाल, बिमलदेई रमोला सहित अनेक अभिभावक एवं शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में विधि महोत्सव का आगाज़: कानून, संस्कृति और जनजागरूकता का संगम 26-27 नवम्बर को


कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, नियमित जांच कराने और पौष्टिक भोजन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

इस पहल ने क्षेत्र में बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण और जागरूकता की दिशा में एक सार्थक कदम के रूप में प्रभावशाली छाप छोड़ी।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।