उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालशिक्षा

बसई स्कूल के दिव्यांग छात्रों को रमज़ान के तोहफे के रूप में हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने फल किये वितरित।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।रमज़ान के पाक और मुबारक महीने में हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए फल वितरण किये है।जिससे दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है।इसके अलावा इस संस्था ने मलिन बस्तियों और राह में चलते हुए राहगीरों को भी फलो को वितरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल आरोग्य एक्सपो में जुटेंगे 40 देशों के विशेषज्ञ ।


रमज़ान के महीने में हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन नाम की संस्था ने अपनी स्कूल के दिव्यांग छात्रों,बलिं बस्ती में रहने वाले लोगो और राहगीरों को फल वितरित किये गये।इस संस्था मकसद लोगो की मदद कर सेवा करना जिसके चलते इस संस्था ने सैकड़ो लोगो के चेहरे पर फल वितरित कर मुस्कान लाने के प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गोवंशीय पशुओं जानकारी के सम्बन्ध में डैशबोर्ड एवं ऐप जल्द होगा लॉन्च–मुख्य सचिव

इस संस्था के अध्यक्ष की माने तो उनका कहना है कि कोविड के मुश्किल दौर में इस संस्था का गठन किया गया था।यह संस्था विभिन्न शहरों में जनता की सेवा करने का काम कर रही है।कोरोना के समय लोगो को ब्लड और प्लाज्मा ,बेड,ऑक्सीजन आदि का इन्तेज़ाम करा रही थी।उनका कहना है कि जनता की सेवा के लिए उनकी संस्था आगे भी जनहितों के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मार्च तक निर्बल वर्ग के लिए तैयार होंगे 16 हजार किफायती घर

इस संस्था की फल वितरित करने वाली टीम में यह युवा मौजूद रहे।परवेज़ मालिक, शादाब आलम, अलीम खान, दानिश मालिक, आरिश सिद्दीकी, मेहंदी हसन, फिरोज खान, इसरार अंसारी, रियाज़ मलिक,इमरान अंसारी, यूनुस अंसारी, रिज़वान,समीर, आरिफ खान, मंज़ूर आदि मौजूद रहे।