उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत मृतिका के परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर।रविवार को कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाटकोट क्षेत्र में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई महिला के परिजनों ने महिला के प्रति व ससुरालियों पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस जुटी मामले की जांच में जुटी है।

आपको बता दें कि ग्राम डोनपरेवा निवासी किरन का विवाह करीब 13 वर्ष पहले ग्राम पाटकोट निवासी नवीन कर्नाटक के साथ हुआ था महिला के परिजनों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से उसका पति नवीन और ससुराल वाले महिला का उत्पीड़न करते थे तथा कई बार गांव में पंचायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  मार्च तक निर्बल वर्ग के लिए तैयार होंगे 16 हजार किफायती घर
मृतिका का फाइल फोटो

परिजनों का आरोप है कि रविवार को महिला के पति नवीन व उसके ससुरालयों ने किरन को जहर देकर उसकी हत्या कर दी उनका आरोप है कि अभी कुछ माह पूर्व भी ससुरारियों ने किरन के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से भी निकाल दिया था उनका आरोप है कि किरण को उसके ससुराल वाले व पति उसके साथ कई बार मारपीट कर उसे चोटिल कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने लोहियाहेड हेलीपेड व कैम्प कार्यालय खटीमा में जनता से संवाद कर सुनी जनसमस्याए। अधिकारियों को दिये जनसमस्याओं के समाधान के निर्देश

महिला की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।जहां पुलिस ने महिला के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव महिला के ससुरालियों को सौंप दिया परिजनों ने इस मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है,तथा कालाढूंगी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में आठ स्थानों पर हैलीपोर्ट बनकर तैयार।
कविता,मृतिका की भाभी

वही मामले में कालाढूंगी के थानाध्यक्ष भगवान सिंह मेहर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।वहीं घटना के बाद महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा महिला के दो मासूम बेटे हैं।