उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

प्रसिद्ध स्कूल के हॉस्टल में विदेशी छात्रा से शिक्षक ने की छेड़छाड़, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।मसूरी के एक प्रसिद्ध स्कूल में एक शिक्षक द्वारा यूरोपियन छात्रा से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है।आरोपी टीचर ने यूरोपियन छात्रा के साथ हॉस्टल के कमरे मे घुस कर छेड़छाड़ कर दी।छात्रा ने जिसकी शिकायत स्कूल स्टाफ से की जिसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्वयं पुलिस स्टेशन जाकर इसकी शिकायत की।पुलिस ने जाँच के बाद आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर  गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखंडवासियो एवं राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटको से किये गए नौ आग्रह के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किये


प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ो की रानी मसूरी शहर के प्रसिद्ध तिब्बतन होम स्कूल में 12वी कक्षा में पड़ने वाली यूरोपियन छात्रा के साथ स्कूल के एक टीचर ने हॉस्टल के कमरे में जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की गई।छात्रा ने शिक्षक पर आरोप लगाया है कि शिक्षक सोनम शिरींग उसके कमरे में गलत इरादे से घुसा और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।पीड़ित छात्रा के अनुसार किसी सूरत उसने शिक्षक के चंगुल से अपने को बचाया।और स्कूल स्टाफ को सारी घटना बता दी।जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने मामले की संगीनता को देखते हुए स्वयं मसूरी पुलिस स्टेशन जा कर शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल पहुँच कर पीड़ित छात्रा और स्कूल स्टाफ से पूछताछ की, पुलिस ने बयानों के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज  कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन तीर्थ यात्रा का किया शुभारंभ, यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी किया निरीक्षण।


मसूरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा के अनुसार तिब्बतन होम्स स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा मिली शिकायत के बाद आरोपों की शुरुआती जांच के बाद आरोपी सोनम शिरिंग पुत्र सन्डुप (35 वर्ष) निवासी तिब्बतन सेटलमेंट टिकीलिंग सहस्रधारा रोड, देहरादून के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले की जांच महिला दारोगा पिंकी पंवार को सौंप दी गई है।