उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत स्वस्थ होने के बाद पहली बार बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा पर निकले

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दस माह में स्वस्थ के बाद केदारनाथ–बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर पहुँचे हैं। ऋषभ के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौजूद है।यह दोनो ही देहरादून हेलीपैड से केदारनाथ–बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन तीर्थ यात्रा का किया शुभारंभ, यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी किया निरीक्षण।

सबसे पहले ऋषभ पंत ने बद्रीनाथ पहुँच कर बाबा बद्री विशाल के दर्शन किए।तीर्थ पुरोहित ने ऋषभ का स्वागत कर पूजा अर्चना कराई।अब ऋषभ पंत केदार नाथ की यात्रा पर जाएंगे वह वहां पहुँच कर बाबा केदार के दर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर होमगार्ड्स जवानों के लिए की घोषणाएं एवं होमगार्ड्स जवानों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति चैक प्रदान किए

गौरतलब है कि ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की के ढंढेरा स्थित अपने घर पर जा रहे थे।पिछले वर्ष 30 दिसम्बर को सर्दी होने के कारण सुबह के समय उनकी कार नारसन कस्बे में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई थी और कार में आग लग गई थी।इस हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाओं के पूर्ण होने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश।