उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान बाघ देख कर हुए रोमाँचित,देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें
देखे वीडियो।

रामनगर।कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों पर्यटन सीजन अपनी पीक पर है।देश विदेश से सैलानी कॉर्बेट पार्क का जंगल यहाँ का वातावरण और वन्यजीवों को देखने के लिए पर्यटक पहुँच रहे है।इसी क्रम में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर अपनी हार्ड हिटिंग से विपक्षी टीम के पसीने छुड़ाने वाले  क्रिकेटर यूसुफ पठान कॉर्बेट नेशनल पार्क अपने मित्रों के साथ घूमने आये थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने लोहियाहेड हेलीपेड व कैम्प कार्यालय खटीमा में जनता से संवाद कर सुनी जनसमस्याए। अधिकारियों को दिये जनसमस्याओं के समाधान के निर्देश


जानकारी के अनुसार यूसुफ पठान कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में अपने दो दिवसीय टूर पर दोस्तो के साथ पहुँचे थे।22 व 23 मई को कॉर्बेट के खिनानोलि वन विश्राम गृह में ठहरे थे। यूसुफ पठान ने कॉर्बेट का दिल कहा जाने वाला ढिकाला जोन में जंगल सफारी का आनन्द लिया।पहले ही दिन उन्हें शाम की जंगल सफारी में कमर पट्टा रोड पर टाइगर का दीदार हुआ काफी देर तक वनराज को यूसुफ पठान ने निहारा।बाघ को देख कर वह रोमाँचित हो उठे।उन्होंने अपने मोबाइल फोन से रोड के बीच आराम से बैठे बाघ की वीडियो व तस्वीर भी निकाली।वही दूसरे दिन 23 मई की सुबह को जंगल सफारी के दौरान उन्हें पार(रामगंगा नदी के पार)में भी बाघ देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा चालक की मौत

आज मंगलवार को ढिकाला से वापिस लौटते समय कॉर्बेट के धनगढ़ी गेट पर यूसुफ पठान थोड़े समय के लिए रुके तो इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने उनके साथ फोटो ग्राफी और सेल्फी लेने का मौका मिला।जिसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गये।