उत्तराखंड

उत्तराखण्ड राज्य के इस इंटर कॉलेज में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती इच्छुक अभियार्थी 25 जून तक कर सकते हैं आवेदन।

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार:  राजा महेंद्र प्रताप प्रेम विद्यालय इंटर कॉलेज (हरिद्वार) (Raja Mahendra Pratap Prem Inter College Haridwar)ने प्राचार्य, व्याख्याता, एलटी के पदों को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। पदों की कुल संख्या 25 है।
आरएमपीपीवी इंटर कॉलेज, नरसन, हरिद्वार ने शिक्षण पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जून 2022 तक या उससे पहले पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।(Uttarakhand Job Recruitments 2022)

महत्वपूर्ण तिथियां:(Jobs for Principal,Jobs for Teacher)
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 25 जून 2022
आयु सीमा:(Uttarakhand Job Recruitments 2022)
प्रिंसिपल के लिए: न्यूनतम 30 वर्ष
लेक्चरर और एलटी के लिए: 21-42 वर्ष
पदों की संख्या:(Uttarakhand jobs Vacancy 2022)
कुल 25 पदों पर भर्तियां निकली है
Principal के 01 पद पर INR 78800-209200
Level – 12
Lecturer
Hindi    के 02 पद पर, English के 02 पद पर,Political Science के 01 पद पर, Maths के 01 पद पर ,Art के 01 पद पर,इसके लिये INR 47600-151100 Level-8
LT
Hindi के 02 पद पर, English के 03 पद पर ,Science के 03 पद पर,Maths के 03 पद पर ,Social Science के 03 पद पर,Sanskrit    के 02 पद पर,Physical Education    के 01 पद पर INR 44900-142400 Level – 07
पात्रता:(Jobs for Principal,Jobs for Teacher)
प्राचार्य, व्याख्याता और एलटी पदों के लिए शैक्षिक और प्रशिक्षण योग्यता वही होगी जो राज्य सरकार के अनुसार राज्य हाईस्कूल/इंटर कॉलेज के लिए निर्धारित की गई है।

कैसे करें आवेदन :(Uttarakhand jobs Vacancy 2022)
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरी के नवीनतम 25 जून 2022 को जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र भेजना होगा। उम्मीदवार प्रधानाचार्य/व्याख्याता/एलटी के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
300 रुपये की फीस का भुगतान बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर के रूप में ‘मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार’ के पक्ष में डाकघर/बैंक रोशनाबाद से कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र प्रकाशन के 21 दिनों के भीतर यानि 25 जून 2022 को मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के कार्यालय में पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने गणेश महोत्सव पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

आवेदन पत्र वाले लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम, आरक्षण की श्रेणी तथा विद्यालय के नाम का उल्लेख करना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया(Uttarakhand Job Recruitments 2022)
आवेदकों की नियुक्ति उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा अधिनियम-2006 विनियम 2009 एवं शासन एवं उत्तराखण्ड शासन माध्यमिक धारा 04 द्वारा जारी नियमानुसार की जानी है