उत्तराखंडकुमाऊंचम्पावतदुर्घटना

स्कूल बस का बरसाती नाले में लड़खड़ा कर गिरने का लाइव वीडियो आया सामने देखिये वीडियो।

ख़बर शेयर करें

चम्पावत।जनपद के टनकपुर क्षेत्र में पूर्णागिरी रोड पर आज एक निजी स्कूल बस का बरसाती नाले में गिरने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।हालांकि स्कूल बस जब नाला पार कर रही थी तब उसमें स्कूल के बच्चे मौजूद नही थे।बस बच्चों को लेने जा रही थी।उस समय बस में चालक और हेल्पर के अलावा कोई नही था।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हमारा उदेश्य होना चाहिए- मुख्यमंत्री


वीडियो में देख सकते है कि बस के ड्राइवर ने बस को किरोड़ा बरसाती नाले को पार करने के लिए बस को नाले में उतार दिया और बस जैसे ही बरसाती नाले की तेज धार में बस पहुँची तो बस पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस असंतुलित होते हुए नाले के रपटे से लड़खड़ा कर गिर गयी वहाँ मौजूद किसी व्यक्ति ने बस गिरने का लाइव वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।