उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

देहरादून में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिल्डरों, कारोबारियों और स्कूल संचालकों के ठिकानों पर तड़के से छापेमारी, कारोबारी जगत में हड़कंप

ख़बर शेयर करें

देहरादून।राजधानी में बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह छापेमारी शहर के नामी बिल्डरों, कारोबारियों और शिक्षण संस्थानों के संचालकों के यहां की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, विभाग की टीमें एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर और राजपुर रोड क्षेत्र में स्थित कई प्रतिष्ठानों और आवासों पर जांच में जुटी हैं। जिन प्रमुख लोगों के यहां छापेमारी चल रही है, उनमें बिल्डर राकेश बत्ता, कमल अरोड़ा, इंदर खत्री, कसीगा स्कूल के संचालक रमेश बत्ता, शराब कारोबारी कमल अरोड़ा और प्रदीप वालिया के नाम सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  LIC ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 1 करोड़ रुपये का योगदान, मुख्यमंत्री ने सराहना की

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग को करोड़ों रुपये के अघोषित लेनदेन और संपत्तियों से जुड़ी जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। शहरभर में एक साथ कई टीमों की तैनाती से कारोबारी वर्ग में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सिर पर पहाड़ी टोपी, जुबां पर गढ़वाली: पीएम मोदी ने रजत जयंती में पहाड़ का हर रंग दिखाया

हालांकि, विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि टीमों द्वारा महत्वपूर्ण दस्तावेजों, अकाउंट रजिस्टरों और डिजिटल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड @25: मुख्यमंत्री धामी बोले – रोमांच, अध्यात्म और संस्कृति के संग गढ़ रहा है नया उत्तराखंड

सूत्रों का कहना है कि छापेमारी की यह कार्रवाई देर रात तक जारी रह सकती है।