उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड आइकन अवार्ड्स सीजन 3 में चयनित प्रतिभागियों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):उत्तराखंड पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से डिस्कवर उत्तराखंड ने उत्तराखंड आइकन अवार्ड्स सीजन 3 का आयोजन किया।जिसमे प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शिरकत की।इस मौके पर पेरू के राजदूत हेविवर पॉलिनिच अतिथि के रूप कार्यक्रम में शामिल हुए।इस आयोजन में प्रदेश के 50 आइकनो को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में उत्तराखंड प्रिमियर लीग 2024 का शुभारंभ किया

जानकारी के मुताबिक बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड आइकन अवार्ड्स सीज़न 3 का आयोजन किया गया।जिसमे उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पेरू के राजदूत हेविवर पॉलिनिच ने भी शिरकत की।

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्रियों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

कार्यक्रम की शुरुआत सतपाल महाराज और हेविवर पॉलिनिच द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई।इसके बाद दून किंग डांस क्रू की मनमोहक प्रस्तुतियों, बाबा कुटानी की हैंडपैन धुनों, दिव्यांश राणा द्वारा एक मार्मिक कविता पाठ और यू के 07 राइडर, अनुराग डोभाल की गतिशील उपस्थिति ने कार्यक्रम में समा बांध दिया।विभिन्न प्रस्तुतियों के बाद अलग अलग क्षेत्रों में अपने दम पर उत्कृष्ठ कार्य कर रहे 50 चयनित प्रतिभागियों को उत्तराखंड आइकन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने गणेश महोत्सव पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

 इस अवसर पर डिस्कवर उत्तराखंड  के प्रबंध निदेशक आशुतोष कुमार मिश्रा, अक्षय शाह, केशव ठाकुर, अमित गर्ग और राज्य की कई अन्य लोकप्रिय हस्तियां उपस्थित रहीं।