उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थिरंग के पास बाधित मलबे में मोटरसाइकिल दबी चालक सुरक्षित

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी से आगे स्थान थिरांग के पास पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से मार्ग बाधित हो गया है उक्त मलबे में एक मोटर साइकिल दब गई है मोटर साइकिल चालक सुरक्षित है राजस्व विभाग की टीम मौके पर उपस्थित है। बीआरओ द्वारा हेल्गुगाड से जेसीबी भेजी गयी हैं।मार्ग से मालवा हटाने का कार्य गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर

इस घटना में ताज़ा अपडेट है कि प्रशासन ने जेसीबी से मालवा हटा कर यातायात सुचारू कर दिया है।

रिपोर्ट–कीर्ति निधि सजवाण,उत्तरकाशी