उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

पीएसी के सार्वजनिक पेट्रोलपम्प पर उपद्रवियों ने की मारपीट,वहाँ मौजूद कुत्ता भी उपद्रवियों से भिड़ा।

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर।जिला मुख्यालय रुद्रपुर पेट्रोलपम्प पर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।यह वीडियो नैनीताल रोड पर स्थित 31वी वाहिनी पीएसी के अंतर्गत पेट्रोलपम्प का बताया जा रहा कि पेट्रोल डलवाने के बाद कार सवार युवक पैसों के लेनदेन के मामले में पेट्रोलपम्प कर्मी से भिड़ गये जिसके बाद इन युवकों ने पेट्रोलपम्प कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी यह युवक वहाँ मौजूद पुलिसकर्मी से भी नही डरे और मारपीट करते रहे।बताया जा रहा है कि झगड़ा कर रहे युवकों की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गयी है।सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दिया गया है।जिसके बाद पुलिस जाँच में जुटी है।

देखे वीडियो।


वायरल वीडियो की घटना बीते 29 जून बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे की है जब कुछ युवक 31वी वाहिनी पीएसी के अंतर्गत नैनीताल रोड पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोलपम्प पर कार संख्या UK06T 8016 में पेट्रोल डलवाने पहुँचे थे।कार में 300 ₹ का पेट्रोल डलवाने के बाद 500 रुपये पम्प कर्मचारी को दिये।पम्प कर्मचारी ने दो सौ रुपये वापस लौटाये।लौटाये गये दो सौ रुपयों में 10और 20 रुपये के नोट थे।जिसको को लेकर कार सवार युवक पम्पकर्मी के ऊपर भड़क गये।जिसके बाद कार से उतर कर तीन युवकों में से एक युवक ने पम्पकर्मी के साथ हाथापाई शुरू कर दी।अपने कर्मी को पिटता देख अन्य पेट्रोलपम्पकर्मी भी बीच-बचाव के लिए वहाँ पहुँचे तो इन युवकों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।हालांकि वहाँ ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी इन युवकों को समझाने का प्रयास करता रहा परन्तु यह उपद्रवी अपनी दबंगाई में चूर यह युवक काफी देर तक मारपीट और हुड़दंग मचाते रहे।


इस सब अफरातफरी के बीच एक बेजुवा जानवर ने अपनी पूरी वफादारी निभाते हुए बीच मे आकर पम्पकर्मियो को बचाने का पूरा प्रयास किया बल्कि झगड़ा कर रहे युवकों पर भोंक कर डराने की कोशिश की जब यह युवक बाज़ नही आये तो इस वफादार कुत्ते ने उन पर हमला भी किया और अपने दाँतो से उन्हें काट कर घायल भी किया।असामाजिक तत्वों व पेट्रोलपम्प कर्मियों के बीच हुए झगड़े में कुत्ते ने भी लड़ाई में आगे बढ़ कर बराबर की भूमिका निभाई।बताया जा रहा है कि यह कुत्ता पेट्रोलपम्प के आसपास ही रहता है।पेट्रोलपम्प का स्टाफ अपना बचा हुआ खाना इस कुत्ते को डाल देता है,उस खाने को यह कुत्ता खा कर अपना पेट भरता है।


बावजूद इसके पेट्रोलपम्प स्टाफ की तरफ से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर थाने में दर्ज करा दी गयी है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दिया गया है।कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपियों के ख़िलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।सीसीटीवी फुटेज और कार के नम्बर के आधार पर युवकों की शिनाख्त की जा रही है।आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।