उत्तराखंडदेहरादून

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ग्लोबल समिट का उद्घाटन,सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी ने शिरकत कर समिट की बढ़ाई शोभा

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

उत्तराखंड:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित उद्योगपतियों एवं निवेशकों से देवभूमि उत्तराखण्ड में निवेश करने का आवाहन भी किया। प्रधानमंत्री ने उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन हेतु प्रदेश सरकार की प्रशंसा भी की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड के उत्पादों का अंब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ की लॉन्चिंग भी की।

इस ब्रांड के माध्यम से प्रदेश के स्थानीय उत्पादों एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों को वैश्विक स्तर पर नया बाजार मिलेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 44 हज़ार करोड़ के निवेश की ग्राउंडिग का शुभारंभ भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया।

दौरान प्रधानमंत्री ने समस्त देशवासियों से ‘मेक इन इंडिया’ की भांति ‘वेड इन इंडिया’ मूवमेंट शुरू करने की अपील करते हुए सभी से अपने परिवार की 1 डेस्टिनेशन शादी उत्तराखण्ड में करने का आवाहन किया।

यह भी पढ़ें 👉  अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन तृतीय सत्र में इन पर विचार विमर्श किया गया।

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 विकसित उत्तराखण्ड की हमारी सामूहिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

निश्चित तौर पर इस समिट के माध्यम से प्रदेश में आने वाले निवेश से जहाँ एक ओर हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।