उत्तराखंडदेहरादून

सीएम धामी को आ रहे भगवान भजन की लेखिका प्राची ने अपनी काव्य रचना की प्रति भेंट की

ख़बर शेयर करें

देहरादून।आ रहे भगवान है की रचयिता श्रीमती प्राची ने आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी काव्य रचना की प्रति भेंट की।

गौरतलब है कि प्राची द्वारा रचित भजन ’आ रहे भगवान है’ ने आज कल अयोध्या से लेकर पूरे देशभर में धमाल मचा रखा है। भजन को उत्तराखंड के ही गायक श्री जुबिन नौटियाल ने स्वर दिये है।  

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के बुलडोजर राज के विरुद्ध कल रामनगर विधायक के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए वन ग्रामों में व्यापक जनसंपर्क

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने लेखिका को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठान के ऐतिहासिक पल पर उत्तराखंड की बेटी प्राची द्वारा रचित एवं उत्तराखंड के ही बेटे जुबिन नौटियाल द्वारा गाये भजन को राष्ट्रीय स्तर तत्काल पहचान मिलना उत्तराखंड के लिये गौरव की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती

इस मौके पर लेखिका ने मुख्यमंत्री एवं विधायक खजानदास का आभार जताते कहा कि एक सामान्य गृहणी के लिए इससे अधिक अविस्मरणीय गौरवमयी क्षण क्या हो सकता है जब देश दुनिया में सभी सनातनियों तक मेरी भावनायें एवं श्री राम के प्रति आगाध आस्था लेखनी के माध्य से भजन के रूप में गुंजायमान हो रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने नए आयकर अधिकारी का स्वागत करते हुए आयकर दाता के रिफंड में आ रही समस्या से अवगत कराया

इस दौरान राजपुर रोड़ विधायक खजानदास एवं देहरादून के सुप्रसिद्ध लेखिका के पति डा० विपुल कण्डवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।