उत्तराखंडदेहरादून

प्रगट सिंह और सुरेंद्र शर्मा उत्तराखंड कांग्रेस के नए प्रभारी नियुक्त

ख़बर शेयर करें

देहरादून।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तराखंड में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं प्रगट सिंह और सुरेंद्र शर्मा को राज्य कांग्रेस के प्रभारी सचिव के रूप में नियुक्ति दी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो वन ग्रामों के एक सौ इक्यावन परिवारों की बेदखली पर रोक लगाने व अन्य मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने एसडीएम कार्यालय पर दिया धरना, डीएम को ज्ञापन भेजा।

यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इसी के साथ अब तक राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी सचिव रहे उत्तराखंड के विधायक काजी निजामुद्दीन को अब महाराष्ट्र में प्रभारी सचिव के रूप में नई नियुक्ति दी गई है।
उन्होंने बताया कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभावी हो गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दशहरा, असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है।