
रामनगर के बेलगड़ क्षेत्र में मिली लाश की पहचान सोहन लाल के रूप में, 20 दिन से थे लापता
रामनगर (नैनीताल)। रामनगर के बेलगड़ क्षेत्र के पास जंगल में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की।
पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 75 वर्षीय सोहन लाल पुत्र बंशी लाल निवासी किशनपुर छोई, रामनगर के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों के अनुसार, सोहन लाल बीस दिन पहले घर से हरिद्वार जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटे। परिवार ने कई जगह तलाश की, पर उनका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को उनकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
मृतक के बेटे कृपाल ने बताया कि उनके पिता साधु स्वभाव के थे और अक्सर धार्मिक यात्राओं पर जाया करते थे। आशंका है कि वापसी के दौरान जंगल पार करते समय किसी जंगली जानवर के हमले में उनकी मौत हो गई होगी।
पुलिस का कहना है कि शव बुरी तरह सड़-गल चुका था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत करीब 10 से 15 दिन पहले हुई होगी। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बेलगड़ और किशनपुर छोई के बीच का इलाका जंगली जानवरों, खासकर तेंदुओं की गतिविधियों के लिए जाना जाता है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जंगल की ओर अकेले न जाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




