उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस की राज्य स्तरीय बैठक में आगामी निकाय, लोकसभा चुनावो को लेकर तैयार की गयी रणनीति

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी(उत्तराखंड): मंगलवार को हल्द्वानी विधानसभा में यूथ कांग्रेस की राज्य स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमे यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।इस कार्यक्रम का मकसद आगामी चुनाव में लोगो को कांग्रेस से जोड़ना व चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाना और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पर रायशुमारी करना था।

बैठक में आगामी चुनाव को ले कर रणनीति बनाने पर ज़ोर दिया। वही यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान में तेज़ी लेन के लिये सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया और इस लोकसभा व निकाय चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण मज़बूती बहुमत से सत्ता में आने का विश्वास दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से रूद्रप्रयाग में आयोजित जागतोली दशज्यूला विकास महोत्सव-2024 कार्यक्रम को किया संबोधित।

बैठक में राज्य समन्वयक विधि प्रकोष्ठ यूथ कांग्रेस के एडवोकेट फैजुल हक़ ने विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में प्रतिभाग किया।वही मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय युवा कांग्रेस महासचिव कृष्णा अल्वरु ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश को युवाओं कि ज़रूरत है। और युवा ही भारत को आगे ले जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समावेशी विकास मॉडल उत्तराखण्ड के लिए एक नया युग

इस कार्यक्रम में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश,खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, ज्वालापूर विधायक रवि बहादुर, जसपुर विधायक आदेश चौहान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कारण मेहरा, नैनीताल ज़िला अध्यक्ष राहुल छीमवाल, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भूल्लर, प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांशा आर्य, उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान, सहप्रभारी नवनीत कौर और रामनगर से नूर मोहम्मद ख़ान,ज़िला अध्यक्ष सुमित लोहानी, विधानसभा अध्यक्ष अमित कुमार आदि मोजूद रहे।